Firozabad: प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आवेदन शुरू

यूपी के फिरोजाबाद में शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चयनित बच्चे अप्रैल से स्कूल जाना शुरू करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2024, 5:04 PM IST
google-preferred

फिरोजाबाद: जनपद में शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग की इस पहल से बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। बच्चों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। एडमिशन की पूरी प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी। इसके बाद चयनित बच्चे अप्रैल से स्कूल जाना शुरू करेंगे। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडे ने बताया कि गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पंजीकृत निजी स्कूलों को अपनी कुल सीटों का 25% गरीब परिवारों के बच्चों के लिए आरक्षित करना अनिवार्य है। इसमें चयनित बच्चों की फीस, कॉपी-किताब और अन्य खर्च शासन द्वारा उठाए जाएंगे। यह योजना कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए लागू की गई है। निजी स्कूलों में एडमिशन लॉटरी प्रक्रिया के तहत होगा। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी। चयनित बच्चों को 1 अप्रैल से स्कूल जाने का मौका मिलेगा। 

बीएसए के अनुसार, एडमिशन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। पहला चरण 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2023 तक चलेगा। दूसरा चरण 1 जनवरी से 19 जनवरी 2024 तक चलेगा। तीसरा चरण 1 फरवरी से 19 फरवरी 2024 तक चलेगा। चौथा चरण 1 मार्च से 19 मार्च 2024 तक चलेगा। निजी स्कूल में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चालू है। साथ ही अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।