Apple के CEO टिम कुक और सुनील मित्तल ने की मुलाकात, भारत समेत अफ्रीका में मिलकर करेंगे ये काम, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने भारती समूह के संस्थापक और चेयरमैन सुनील मित्तल से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टिम कुक और सुनील मित्तल
टिम कुक और सुनील मित्तल


नयी दिल्ली: एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने भारती समूह के संस्थापक और चेयरमैन सुनील मित्तल से मुलाकात की।

भारती समूह ने शुक्रवार को कहा कि दोनों कारोबारी दिग्गजों ने भारत और अफ्रीका के बाजार में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

एप्पल ने इस सप्ताह भारत में अपने पहले दो आधिकारिक स्टोर खोले हैं।

भारती समूह ने एक बयान में कहा, ''टिम कुक और सुनील भारती मित्तल ने आज सुबह एक घंटे तक बैठक की। एप्पल और एयरटेल के बीच जारी लंबे रिश्ते पर संतोष जताते हुए उन्होंने भारतीय और अफ्रीकी बाजार में मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।''

कुक ने 18 अप्रैल को मुंबई में पहले और 20 अप्रैल को दिल्ली में दूसरे एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया। एप्पल ने भारत में परिचालन के 25 साल पूरे कर लिए हैं।










संबंधित समाचार