Ballia News: दलालों की सूचना देने वाले को मिलेंगे 25 हजार इनाम

बलिया में 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त 2024 को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा होना सुनिश्चित है। ऐसे में दलालों की सूचना देने पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 August 2024, 4:16 PM IST
google-preferred

बलिया: पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से गंभीर है। परीक्षा को सुचित और शांति ढंग से संपन्न करने के लिये पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में दलालों के बारे में सही सूचना देने वाले को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है। वहीं सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त 2024 को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा ( Police Constable Recruitment Exam) होना सुनिश्चित है। इसको लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से सचेत व सावधान है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को पुलिस ने दलालों (Broker) से सावधान रहने का अनुरोध किया है। 

पुलिस की अपील, धोखा देंगे दलाल 
पुलिस ने निर्देशित किया है कि बहुत से दलाल टाइप के लोग आपको यह झांसा दे सकते हैं कि इतने रुपये दे दो तो तुम्हारा एग्जाम पास करवा देंगे या पेपर आउट कराने का जुगाड़ हमारे पास है। इतने रुपए दो तो पेपर एग्जाम से पहले मिल जाएगा। ऐसे फ्रॉड और दलालों के झांसे में न आएं। ये आपको धोखा देंगे। 

पुलिस ने जारी किये नंबर
ऐसे फ्रॉड और दलालों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही सूचना सही होने पर सूचना देने वाले को 25 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि आप किसी भी प्रकार की सूचना 9454403014, 9454403018, 9454400655 नम्बर या व्हाट्सएप पर दे सकते हैं।