बिहार में बन रहा एक और पुल पानी में बहा, सुशासन बाबू पर उठ रहे सवाल, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

बिहार के सीवान में गंडक नहर पर बना पुल गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नहर पर बना पुल पानी में बहा
नहर पर बना पुल पानी में बहा


सीवान: बिहार में नदी या नहर पर बने पुल गिरने की घटना अब आम होती जा रही हैं। जहां पांच दिन पहले बिहार में पुल ढहने की खबरें सामने आ रही थी वहीं शनिवार सुबह सीवान के महाराजगंज अनुमंडल के पटेढ़ा और गरौली गांव के बीच गंडक नहर पर बना पुल अचानक टूट गया। लोगों ने बताया कि एक पिलर घंसने के बाद पुल भरभराकर गिर गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लोगों ने बताया कि विभाग ने नहर की सफाई कराई थी। नहर की मिट्टी काटकर बांध पर फेंकी गई थी। इस वजह से पुल का पिलर काफी कमजोर हो गया था। जिसके कारण वह टूट गया। इससे पांच दिन पूर्व अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले मंगलवार को नदी में समा गया था। गिरने वाला पुल 31 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। 

ग्रामीणों का कहना है कि पुल 30 साल पहले बनवाया गया था। पुल टूटने के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं वहीं संबंधित अधिकारियों का कहना है कि पुल गिरने से आवागमन बाधित नहीं हुआ है 1 किलोमीटर दूर दूसर पुल है लोग वहां से आवागमन कर सकते हैं।










संबंधित समाचार