गांव में कराई मुनादी, फिर भी नहीं मिली मासूम नम्रता, अब खोज में जुटी थाने की पुलिस, गांव में हडकंप

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगदवा में एक मासूम बच्ची के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी भी कराई लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

परिजनों के साथ नम्रता
परिजनों के साथ नम्रता


निचलौल (महराजगंज): जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगदवा वार्ड नंबर दो निवासिनी रंजना देवी पत्नी सुकई की पांच वर्षीय पुत्री नमृता के गायब होने पर गांव में हडकंप मच गया।

मासूम की मां रंजना देवी ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि मासूम नमृता शाम को घर में खेल रही थी। रात आठ बजे जब खाना खाने का समय हुआ तो मां ने बच्ची को खोजना शुरू किया। किंतु बच्ची का कहीं कोई अता पता नहीं चला।

निचलौल कस्बा और बरगदवा में लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी भी कराई गई। थक हारकर मां रंजना देवी ने निचलौल पुलिस को बच्ची के गायब होने की सूचना दी।

विभिन्न बिंदुओं के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। 
घर-घर पहुंची पुलिस 
पांच वर्षीय मासूम नम्रता के गायब होने की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस वालों ने आसपास के एक-एक घर पहुंचकर पूछताछ करना प्रारंभ कर दिया।

दर्जनों घरों पर पुलिस के पहुंचने पर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। 
गांव के घर में मिली मासूम
पुलिस की घर-घर जाकर की गई जांच पड़ताल में गांव के ही एक परिवार में बच्ची मिली। बच्ची को पाकर मां की सांस में सांस आई। अभी पुलिस कोई कारवाई करती कि रंजना देवी ने अपनी तहरीर वापस ले ली। 
बोली मां 
गायब बच्ची नम्रता की मां रंजना देवी ने संवाददाता को बताया कि मेरी बच्ची मिल गई, इससे अधिक कोई दूसरी खुशी नहीं हो सकती है। जिस घर में बच्ची मिली, उस परिवार से हमारा काफी मेल जोल रहा है।

रात में बच्ची खाना खाकर वहीं सो गई थी। नम्रमा अब मेरे पास है। 










संबंधित समाचार