महराजगंज में चमत्कार: बारात से लौट रही कार के उड़े परखच्चे, लेकिन बाल-बाल बचे चार लोग

महराजगंज में एक बारात से लौट रही कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन कार सवार बाल-बाल बच गये। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 March 2024, 11:09 AM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): बुधवार की तड़के करीब 4 बजे के आसपास बारात से वापस आकर गोरखपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये। लेकिन इसमें सवार बाल-बाल बच गये।

मार्निग वाॅक पर निकले लोगों ने क्षतिग्रस्त कार की सूचना पुलिस व बिजली विभाग को दी। लेकिन घायल लोग मौके पर नहीं पाए गए। 

यह रहा पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक कार बारात से लौट रही थी। घुघली की ओर से आकर यह कार यूपी 56 डीडी 0045 रामकोला की ओर जा रही थी। अभी कार सवार बेलवा तिवारी के निकट पहुंचे थे कि तभी वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया। टहलने वाले लोगों ने बताया कि लोगों को मामूली चोटें आई होंगी इसलिए वह अस्पताल चले गए होंगे। मौके पर क्षतिग्रस्त कार के पास कोई नहीं दिखाई दिया।

मौके पर पहुंचे
बिजली विभाग के जेई धर्मेन्द्र कुमार व चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज जखिरा विवेक सिंह ने बताया कि करीब 4 से 5 लोग जायसवाल परिवार में रिश्तेदार की शादी समारोह से वापस गोरखपुर जा रहे थे। तभी कार अनियंत्रित हो गई। रिश्तेदार से बात हुई है चौकी पर बुलाया गया है। चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। 

Published : 
  • 6 March 2024, 11:09 AM IST

Related News

No related posts found.