Amroha: गाजर का हलवा खाने से इस गांव में मचा हाहाकार, जानिए पूरा वाकया

Arun Bhatnagar

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शुक्रवार रात को एक गांव में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गाजर का हलवा खाने से कई लोग बीमार
गाजर का हलवा खाने से कई लोग बीमार


अमरोहा: यूपी के अमरोहा में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। डिडौली गांव में पुण्यतिथि कार्यक्रम में गाजर का हलवा खाने से 50 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए, उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत के बाद लोग बेहोशी की हालत में गिरने लगे। जिसके बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें महिलाएं और बच्चों की संख्या अधिक है। 

गाजर का हलुवा खाने से बीमार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खाद्य विभाग की टीम भी पहुंच गई। 

मौके पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावा, खोया, पनीर, छेना समेत पांच पकवानों के सैंपल लिए। इसके अलावा जिस दुकान से मावा खरीदा गया था, वहां से भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए कुछ लोगों की सेहत में सुधार बताया जा रहा है, जबकि कुछ हालत गंभीर बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें | UP Crime: यूपी में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, अमरोहा से सामने आई ये खौफनाक वारदात

जानकारी के अनुसार डिडौली गांव के रहने वाले कुलदीप गुप्ता के पिता की बरसी का कार्यक्रम था। जहां भोजन में गाजर का हलवा भी परोसा गया था। बरसी के कार्यक्रम में शामिल लोगों ने भोजन किया। वहीं, जिन लोगों ने कार्यक्रम में गाजर का हलवा खाया था, उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद बीमार लोगों को प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती किया गया।

अचानक उन्हें उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने लगे। एक के बाद एक बड़ी संख्या में लोगों को बीमार होता देख पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल लोगों के होश उड़ गए। तुरंत ही बीमार लोगों को आसपास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि खाद्य विभाग की शिथिलता के चलते मिलावट खोर खुले आम मिलावट के खाद्य पदार्थ बाजारों में बेच रहे हैं। जिसका शिकार ग्रामीण हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें | UP News: अमरोहा में छात्रा का अपहरण कर डाला तेजाब, हालत गंभीर

जिले में मिलावट की कई खबरें आने के बाद भी विभाग सतर्क नहीं हुआ है। यही वजह है कि दूध और पनीर में खुलेआम मिलावट हो रही है। लोगों का आरोप है कि बरसी के गाजर के हलवे में जिस दूध का इस्तेमाल किया गया था, वह मिलावटी था।










संबंधित समाचार