अमृतसर रेल हादसा: फिर फूटा आक्रोश का ज्वार, पुलिस पर पत्थरबाजी, खदेड़े गये प्रदर्शनकारी

अमृतसर रेल हादसो के लेकर लोगों का आक्रोश तीसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को जोड़ा फाटक पर प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे गये। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें इस मामले का हर ताजा अपडेट

Updated : 21 October 2018, 1:40 PM IST
google-preferred

अमृतसर: दशहरे मेले के दौरान यहां हुए दिल दहलाने वाले रेल हादसे को लेकर लोगों का आक्रोश अब भी चरम पर है। रविवार को तीसरे दिन फिर एक बार यहां लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और वह प्रदर्शन के लिये जोड़ा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर बैठ गये। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: देखिये, कैसे हुआ अमृतसर रेल हादसा, पल भर में भारी भीड़ को कुचलकर गुजर गई ट्रेन 

 

 

जोड़ा फाटक वह स्थान है, जहां से शुक्रवार शाम को मौत की ट्रेन कई लोगों को रौंदतें हुए गुजरी थी। घटना के तीसरे दिन गुस्साये लोग जोड़ा फाटक पहुंचे और विरोधस्वरूप रेलवे ट्रैक पर बैठ गये। रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारियों के बैठने की सूचना से एक बार प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और सुरक्षाबलों पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी की।

यह भी पढ़ें: अमृतसर ट्रेन हादसाः गमगीन माहौल में भी आक्रोश, नम आंखों को अब भी अपनों की तलाश

 

 

पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने को मौके पर पिर एक बार तनाव की स्थिति पैदा हो गयी। पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से खदेड़ा। प्रदर्शनकारी देर तक पुलिस पर पथराव करते रहे। बहरहाल पुलिस ट्रैक को खाली कराने में सफल रही। 

यह भी पढ़ें: जानिये, अमृतसर ट्रेन हादसे में क्या हुई पांच बड़ी चूक

मौके पर अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। एहतियात के तौर पर घटनास्थल के आसपास पुलिस बल तैनात है। लेकिन दूसरी तरफ लोगों का आक्रोश भी जारी है। 

 

 

गौरतलब है कि अमृतसर रेल हादसे को अंजाम देने वाली मौत की ट्रेन की चपेट में आकर लगभग 60 लोग अचानक काल का ग्रास बन गये थे जबकि कई लोग अभी भी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे है।

यह भी पढ़ें: जब हुये ये बड़े रेल हादसे..चारों तरफ मचा था हाहाकार, मची थी चीख-पुकार

इस हृदय विदारक हादसे के लगभग 16 घंटे बाद शुक्रवार को दिल्ली से अमृतसर पहुंचे पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस हादसे पर भारी दुख जताया। उनके अलावा कई अन्य नेताओं और गणमान्य लोगों ने भी हादसे पर भारी अफसोस जताया। सीएम कैप्टन अमिंदर सिंह ने कहा कि इस हादसे की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दे दिए गए है। 4 हफ्ते के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। जालंधर के मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति इस हादसे की जांच करेगी। इस समिति में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं।

Published : 
  • 21 October 2018, 1:40 PM IST

Related News

No related posts found.