Amethi: कारतूस और अवैध चरस के संबंध में दो आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध चरस बरामद की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2019, 1:22 PM IST
google-preferred

अमेठी: पुलिस ने शुक्रवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध चरस बरामद की है। जिले में अवैध  शराब की बिक्री तथा अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष कमरौली संदीप राय ने बताया की पुलिस को सूचना मिली, सूचना के आधार पर पुलिस ने वहा छापा मारा गया। पुलिस ने बताया की रोड नं0 1,  ग्राम कठौरा से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। 

यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद में छोटे भाई को गोली मारी

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान  एक ने अपना नाम रानू सिंह बताया है। जिसकी तलाशी से 1 अदद तमंचा, 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 586 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। वहीं दूसरे ने अपना नाम अमित सिंह बताया जिसकी तलाशी से 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 562 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ । इनके पास से पुलिस ने1.148 किलो अवैध चरस निकली जिसकी कीमत लगभग 35 लाख बताई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड: तीन आरोपी हुए गिरफ्तार 

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो की पहचान रानू सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम दादूपुर दौलत, थाना अन्तू,  जनपद प्रतापगढ़, और अमित सिंह पुत्र विजय सिंह, निवासी ग्राम आधारपुर, थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 18/20 एनडीपीएस एक्ट, 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।