अमेठी: मूसलाधार बारिश से ढहा गरीब का आशियाना, परिजन की हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र के खानापुर चपरा गांव में मूसलाधार बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर गई। मलबे की चपेट में आकर परिजन घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बारिश से ढहा गरीब का आशियाना
बारिश से ढहा गरीब का आशियाना


अमेठी: जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र के खानापुर चपरा गांव में मूसलाधार बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर गई। मलबे की चपेट में आकर परिजन घायल हो गए। चीख-पुकार सुन एकत्र हुए ग्रामीणों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक ही हालत नाजुक बनी हुई है।

बारिश से ढहा आशियाना

वहीं, अन्य सदस्यों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। तिलोई तहसील के खानापुर चपरा गांव में रविवार रात मूसलाधार बारिश के दौरान शिवमोहन (48) के जर्जर कच्चे मकान की दीवार छप्पर सहित भरभरा कर ढह गई। मकान के मलबे में शिवमोहन संग पत्नी रामपती, पुत्री खुशबू व पुत्र बिमलेश दबकर घायल हो गए। चीख-पुकार पर सुन ग्रामीणों ने सभी को मलबे से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। 

प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज

प्राथमिक उपचार के बाद रामपती, खुशबू व बिमलेश की हालत सामान्य होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि शिवमोहन के पैर में गंभीर चोटें आने से परिजन व ग्रामीणों ने उन्हें जगदीशपुर स्थित अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

लेखपाल ने ली हादसे की जानकारी 

सूचना के बाद तहसीलदार अभिषेक यादव ने हल्का लेखपाल कुमार धीरज को अस्पताल भेजकर पीड़ित के हालत की जानकारी जुटाने के साथ क्षति का आकलन करवाया। तहसीलदार ने बताया कि पीड़ित परिवार की हर संभव अनुमन्य सरकारी आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी।










संबंधित समाचार