अमेठी हत्याकांड को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का नया दावा, MLA को लपेटा

अमेठी हत्याकांड में मृतक शिक्षक व उनके परिजनों के दाह संस्कार के समय राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने नया दावा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2024, 6:01 PM IST
google-preferred

रायबरेली: मृतक शिक्षक व उनके परिजनों के दाह संस्कार के समय राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए स्थानीय विधायक मनोज कुमार पांडे को संवेदनहीन करार दिया। 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस समय मृतक के पिता को घाट पर दाह संस्कार के लिए उपस्थित होना चाहिए था। उस समय स्थानीय विधायक उनको मुख्यमंत्री से मिलने लेकर चले गए। जबकि मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला पहले से था। उन्होंने शोक संवेदना भी सबसे पहले व्यक्त की।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 40 लाख रुपए भी देने की मांग की।

मुकदमे हुए दर्ज लेकिन नहीं हुई कार्रवाई

स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार दोपहर को मृतक शिक्षक उनकी पत्नी और बच्चों के दाह संस्कार के समय मौके पर पहुंचे।  उन्होंने बताया कि मृतक शिक्षक के साले से मुलाकात हुई। जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी चंदन वर्मा उसके बहन बहनोई को काफी पहले से परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत अमेठी और रायबरेली पुलिस से कई बार की जा चुकी है और कई में मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जिसका परिणाम एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई है।   

पुलिस पूरी तरह दोषी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस पर आरोप लगाते और कोसते हुए कहा की पुलिस पूरी तरह दोषी है। यदि पुलिस ने समय रहते कठोर कार्रवाई की होती तो इस तरह की घटना घटित ना होती।  उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की पुलिस पूरी तरह निरंकुश हो चुकी है।

मनोज कुमार पांडे पर निशाना

स्वामी प्रसाद मौर्य ने स्थानीय विधायक मनोज कुमार पांडे को संवेदनहीन करार देते हुए कहा यहां के स्थानीय विधायक मृतक के पिता को मुख्यमंत्री से मिलाने के लिए लेकर रफू चक्कर हो गए। 

दूसरा बड़ा अन्याय

उन्होंने कहा कि एक तो उनके परिवार के चार सदस्य नहीं रहे और दूसरा बड़ा अन्याय उनके अंतिम समय में जब उन्हें साथ होना चाहिए था तब स्थानीय विधायक उन्होंने लेकर चले गए। जबकि मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह मामला पहले से ही था उन्होंने सबसे पहले ट्वीट करके संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी मृतक के परिवार के साथ अन्याय किया है। 

चंदन वर्मा बड़ा अपराधी

स्वामी ने आरोपी चंदन वर्मा पर एक बड़ा अपराधी होने का आरोप लगाया और कहा उसका बड़ा आपराधिक इतिहास है। 

No related posts found.