Amethi Murder Case: राहुल गांधी ने सुनील के पिता को दिया मिलने का आश्वासन

डीएन संवाददाता

किशोरी लाल शर्मा ने मृतक सुनील कुमार के पिता रामगोपाल से रायबरेली के सांसद राहुल गांधी की बात करवाई रामगोपाल ने फोन पर राहुल गांधी को अपना दुख सांझा किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राहुल गांधी से बात करते हुए रामगोपाल
राहुल गांधी से बात करते हुए रामगोपाल


रायबरेली: अमेठी ((Amethi) में मारे गए सुनील कुमार, उसकी पत्नी पूनम व दो मासूम बच्चे के मामले में अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा गदागंज में मृतकों के पैतृक गांव सुदामापुर थाना गदागंज पहुंचे।

यहां पहुंच कर किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) ने मृतक सुनील कुमार के पिता रामगोपाल से रायबरेली के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बात करवाई। रामगोपाल ने फोन पर राहुल गांधी को अपना दुख सांझा किया। रामगोपाल ने राहुल गांधी को चंदन वर्मा के साथ हुए प्रकरण के बारे में भी जानकारी दी।

राहुल गांधी ने दिया आश्वासन

यह भी पढ़ें | Amethi Murder: रायबरेली पहुंचे मृतकों के शव, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

इस संबंध में जानकारी देते हुए के एल शर्मा ने कहा कि जब से घटना हुई है मैं इस घटना के जानकारी राहुल गांधी को दी है घटना के बाद से में परिवार के साथ हूं। मैंने रामगोपाल की बात राहुल गांधी व सोनिया गांधी से कराई है और राहुल जी ने भी आश्वासन दिया है कि वह यहां आकर इसे मुलाकात करेंगे।

'मामले पर बनाए हुए है नजर'

इससे पहले उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा जगन्य अपराध है। मैं कल से ही इस परिवार के संपर्क में हूं। मृतक के पिता ने एक मुकदमे का जिक्र किया है। उसके लिए भी मैंने डीएम अमेठी से बात की थी। मृतकों के पोस्टमार्टम को भी जल्द से जल्द करवाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने रायबरेली के सांसद राहुल गांधी से बात करके मामले की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Amethi Murder Case : अजय राय ने योगी सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी व मेरे संसदीय क्षेत्र का मामला होने के नाते हम लोग इस मामले में नजर बनाए हुए हैं। लेकिन प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Goverment) जहां एक तरफ दावा करती है कि कानून व्यवस्था मजबूत है। वहीं इस तरह के मामले प्रदेश की कानून व्यवस्था (Law and order) की पोल खोल कर रख दे रहे हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 










संबंधित समाचार