

अमेठी से कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा शनिवार को प्रसिद्ध कालिका धाम मन्दिर पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका और पूजा-अर्चना की।
अमेठी: कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma ) शनिवार को अपने पूरे परिवार के साथ प्रसिद्ध पौराणिक कालिक धाम मन्दिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में हवन-पूजन के बाद महाआरती (Maha Aarti) किया। कांग्रेस सांसद ने इस मौके पर जनता के कल्याण की मनौती भी मांगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर कांग्रेस सांसद के साथ कांग्रेस कमेटी अमेठी के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,(District President Pradeep Singhal,) केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज प्रभारी बृजेश तिवारी आदि भी शामिल रहे। सभी ने मन्दिर धाम ने दर्शन कर पूजा की।
कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा,(Kishori Lal Sharma) पत्नी सावित्री शर्मा, बेटी अंजालि शर्मा, बेटी साक्षी शर्मा ने बैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मनौती मांगी। मन्दिर धाम के पीठाधीश्वर श्री महराज ने कालिका मां की हवन-पूजन कर रक्षा सूत्र का संकल्प बांधा तथा महाप्रसाद माता रानी का काग्रेस सांसद सपरिवार को भेंट किए।
इस अवसर कांग्रेस किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष (District President Pradeep Singhal)ओम प्रकाश द्विवेदी,ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल, कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष सुरेश शुक्ल नवीन आदि नेताओ की भी मौजदूगी रही।