माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक का निधन.. जानिये, कैसे हुई मौत

डीएन ब्यूरो

दुनिया की मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल ऐलन का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये.. ऐलन ने बिल गेट्स के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की कैसे रखी थी नींव, जाने.. कैसे हुई मौत। ।

पॉल ऐलन (फाइल फोटो)
पॉल ऐलन (फाइल फोटो)


न्यूयॉर्क: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल जी. एलन का सोमवार को अमेरिका के सिएटल में निधन हो गया। वह कैंसर (नॉन-होजकिंग लिम्फोमा) से पीड़ित थे। श्री एलन 65 साल के थे।

यह भी पढ़ें: जानें, ट्रंप ने क्यों कहा.. उत्तर कोरिया की नयी मिसाइलों की जानकारी नहीं

यह भी पढ़ें | बिल गेट्स ने कोविड प्रबंधन के लिए भारत की सराहना की

पॉल एलन (फाइल फोटो)

पॉल जी. एलन की बहन जोडी एलन ने कहा, 'मेरा भाई हर स्तर पर एक अद्भुत व्यक्ति था। अधिकांश लोग एलन को एक प्रौद्योगिकीविद और समाज-सेवी के रूप में जानते थे। हमारे लिए वह प्यारा भाई, चाचा और एक असाधारण दोस्त था।'

ह भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन को अफवाह बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने लिया यू टर्न, दिया बड़ा बयान 

यह भी पढ़ें | वैनगार्ड समूह और इंडेक्स मुचुअल फंड के संस्थापक ने इस दुनिया को कहा अलविदा

गौरतलब है कि पॉल गार्डनर एलन का जन्म 21 जनवरी 1953 को अमेरिका के सिएटल में हुआ था। उन्होंने बिल गेट्स के साथ मिलकर 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। माईक्रोसॉफ्ट विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है।
 










संबंधित समाचार