अंबेडकरनगर: फिल्‍मी स्‍टाइल में दिनदहाड़े ICICI बैंक में डाका, 20 लाख लूटकर बदमाश फरार

डीएन ब्यूरो

यूपी में कानून व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने के लिए लगातार बैठकें और तबादले होते रहते हैं हालांकि इसके बाद भी धड़ाधड़ घटनाएं होती रही हैं। आज दिनदहाड़े अंबेडकरनगर की ICICI बैंक में बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग करते हुए केवल तीन मिनट में घटना को अंजाम दिया। डााइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

घटना के बाद बैंक के बाहर मौके पर मौजूद लोग
घटना के बाद बैंक के बाहर मौके पर मौजूद लोग


अंबेडकरनगर: यूपी के अम्बेडकरनगर में मंगलवार को दो बाइक सवार चार बदामशों ने आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में  दिनदहाड़े डाका डाला। मात्र 3 मिनट में बदमाश 20 लाख रुपये की डकैती डालकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

अंबेडकरनगर के कोतवाली टाण्डा के छज्जापुर मोहल्ले की है। जानकारी के मुताबिक, दो बाइक पर सवार चार बदमाश असलहों से लैसकर फिल्मी स्टाइल में बैंक में घुसे। उनमें से दो बदमाश गेट पर खड़े होग गए और फायरिंग करने लगे। 

मौके पर पहुंचे (दांये) डीएम राकेश कुमार मिश्र व (बांये) एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र

प्रत्‍यक्षदर्शी गार्ड अखिलेश तिवारी ने बताया कि दोपहर 12.40 को दो बाइक पर सवार होकर चार नकाबपोश बदमाश बैंक में फायरिंग करते हुए घुस गए। रोकने की कोशिश करने पर फायरिंग कर दी। उन्होंने बंदूक की नोंक पर बैंक कर्मचारी को बंधक बनकर 20 लाख रुपये कैश लूट लिए। वारदात के बाद पूरे बैंक परिसर में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

घटना की सूचना पर आननफानन में डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र कई थाने के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एएसपी को लुटेरों को पकड़ने का निर्देश दिया। एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि चारों लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।










संबंधित समाचार