Amantullah Khan: आप विधायक अमानतुल्ला के घर पहुंची नोएडा पुलिस, विधायक और बेटा गायब

यह मामला अमानतुल्लाह खान और उसके बेटे के खिलाफ पेट्रोल पंप पर मारपीट के आरोप को लेकर गैर जमानती वारंट से संबंधित है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 May 2024, 12:04 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट के मामले में नोएडा पुलिस ने ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके आरोपी बेटे अनस की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर नोएडा पुलिस ने छापेमारी की है। इस मामले की जांच में तीन टीम लगी हुई हैं। एक टीम आज सुबह अमानतुल्लाह के घर पहुंची,  नोएडा पुलिस ने अमानतुल्लाह और उसके बेटे के खिलाफ NBW भी जारी किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से आप विधायक अमानतुल्ला की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा पुलिस की अमानतुल्लाह खान से मुलाकात नहीं हो पाई। आप विधायक अमानतुल्लाह खान  और उनके बेट घर पर नहीं हैं। फिलहाल अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। बता दें कि नोएडा पुलिस लगातार कई दिनों से अमानतुल्लाह खान के घर के चक्कर लगा रही है। 

Published : 
  • 16 May 2024, 12:04 PM IST

Advertisement
Advertisement