

देश की राजधानी दिल्ली में बीते बुधवार को भयंकर बरसात हुई। इस दौरान दिल्ली जलमग्न हो गई। वहीं तेज बारिश की संभावना को देखते हुये आज राजधानी के सारे स्कूल बंद हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार की शाम लगभग 6 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी भंयकर हुई कि दिल्ली की सड़कें पानी से लबालब भई गईं। बीते बुधवार को दिल्ली के मयूर विहार में सबसे अधिक 119 एमएम बारिश हुई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बारिश इतनी तेज थी कि महज आधे घंटे में राजधानी में कई जगहों पर पानी भर गया। सबसे अधिक बारिश नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट, साउथ वेस्ट और साउथ ईस्ट दिल्ली में हुई। बारिश से पहले अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री था। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान भी 30.4 डिग्री रहा। वहीं आज औऱ कल यानी एक और दो अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दोनों दिन अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 व 27 डिग्री रह सकता है। तीन से 6 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है।
बीते बुधवार शाम के समय जोरदार बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, पश्चिम यूपी और दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं शुरू हो सकती हैं। दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार हैं।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को भी भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर स्कूल बंद रखने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी। भारी बारिश के कारण लुटियन दिल्ली और राजेंद्र नगर समेत कई इलाके जलमग्न हो गए। ट्रैफिक पुलिस ने एनएस मार्ग से आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर आने वाले वाहनों को कोडिया पुल, मोरी गेट बुलेवार्ड रोड से डायवर्ट किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार शाम उतरने वाले 10 विमानों को दूसरी जगह भेज दिया गया।