इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, Delhi-NCR में प्रदूषण स्तर क्यों बढ़ा?

भारतीय मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 September 2024, 8:58 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आईएमडी (IMD) ने मानसून को लेकर रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक यूपी और बिहार (Bihar) में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही दिल्ली एनसीआर में आज हल्की बारिश (Rain) की संभावना जताई गई है। 

यूपी, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक (Karnataka) से लेकर आंध्र प्रदेश तक तेज बारिश हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही लैंड स्लाइड (Land Slide) का भी खतरा है। भारतीय मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज पूरे दिन दिल्ली-एनसीआर (Delhi Ncr) में बादल छाये रह सकते हैं।

फरीदाबाद में प्रदूषण लेवल काफी ज्यादा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। दिल्ली एनसीआर के मौसम में बीते दो दिनों से सुबह शाम धुंध भी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि गाजियाबाद (Ghaziabad), नोएडा (Noida) और फरीदाबाद में प्रदूषण लेवल काफी ज्यादा दर्ज किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में कई जगह लैंड स्लाइड का खतरा
मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से लेकर लद्दाख तक और हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई जगह लैंड स्लाइड का भी खतरा है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में विशेष अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पर्यटकों को पहाड़ों पर जाने से बचने की सलाह दी है। 

कर्नाटक से लेकर आंध्र प्रदेश तक बारिश
मौसम विभाग ने दूसरे राज्यों के लिए भी आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें खासतौर पर बिहार, यूपी और राजस्थान (Rajasthan) में कई जगह भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इसी प्रकार मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है। कर्नाटक से लेकर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) तक पहले से बारिश हो रही है। इन दोनों राज्यों में आज भी बारिश का क्रम जारी रहेगा।