Allahabad High Court: कोरोना वायरस असर, इलाहाबाद हाई कोर्ट बंद रहेगा तीन दिन, पूरी खबर..

डीएन ब्यूरो

देश भर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है। जिसकी वजह से इलाहाबाद हाई कोर्ट भी तीन दिन के लिए बंद रहेगा। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने आदेश दिए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट


इलाहाबाद: कोरोना वायरस के कहर को देख कर इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर के आदेश के अनुसार 19, 20 और 21 मार्च 2020 को बंद रहेगा। नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि 19, 20 और 21 मार्च 2020 को छुट्टी घोषित कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Coronavirus Affect- कोरोना वायरस के कारण सदन में मास्क पहनकर पहुंचे सांसद, सभापति बोले..

वहीं 23 से 25 मार्च 2020 को नए और जरूरी केस पर सुनवाई होगी।  कोरोना वायरस के चलते हाई कोर्ट के कामकाज पर भी फर्क पड़ रहा है।

गुरुवार से सुप्रीम कोर्ट के चार कोर्ट में ही अर्जेंट मामलों की सुनवाई होगी। इसी के साथ ही अदालत में स्टाफ की संख्या को भी घटा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के अलावा कई राज्य हाईकोर्ट ने भी ऐसी व्यवस्था को लागू किया है।

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 151 हो गई है। इसमें 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। हालांकि14 लोग इससे ठीक होकर घर जा चुके हैं। 










संबंधित समाचार