UP MLC Election: विधान परिषद चुनाव के लिये सपा से अहमद हसन और राजेन्द्र चौधरी ने किया नामांकन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में राज्य विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिन्होंने आज अपना नामांकन भी दाखिल कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव


लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आक्रामक रणनीति के तहत आज दो प्रत्याशियों का नामांकन कराया है। यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की उपस्थिति में पारिटी की ओर से अहमद हसन और राजेन्द्र चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव से ओमप्रकाश राजभर के मिलने पर उपचुनाव को लेकर गठबंधन की अटकलें तेज

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव

सदन में संख्या बल के हिसाब से सपा के पास एमएलसी की 12 में से एक सीट जीतने भर के विधायक हैं लेकिन पार्टी ने विरोधियों को कड़ी टक्कर देने के लिये दो प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। है। सपा की धुर विरोधी भाजपा के पास एमएलसी की 10 सीटें जीतने लायक विधायक हैं। ऐसे में उसकी भी एक सीट पर फंसी हुई नजर आती है और सपा इसी सीट पर कब्जा करना चाहती है, जिसके लिये एक के बजाए दो उम्मीदवारों को पार्टी द्वारा उतारा गया है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur AIIMS: गोरखपुर एम्स से अखिलेश यादव के नाम का शिलापट हटाने से बिफरे सपाई

बता दें विधान परिषद की 12 सीटों के लिये 28 जनवरी को मतदान होना है जिसकी नामांकन प्रक्रिया 11 जनवरी को शुरू हो चुकी है। नामांकन की आखिरी तारीख 18 जनवरी नियत की गई है जबकि 19 तारीख को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।










संबंधित समाचार