Akhilesh Yadav: अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिये क्या बोले सपा प्रमुख

डीएन संवाददाता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के समन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव, अध्यक्ष, सपा
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, सपा


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन मामले पर बड़ा बयान सामने आया है। केजरीवाल को भेजे गये इस समन के बहाने अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने केंद्र पर एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक केजरीवाल के ईडी के समन पर सपा प्रमुख ने कहा कि ये कोई नई चीज नहीं हो रही है। जितने भी विपक्ष के नेता है, केंद्र सरकार उन सभी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विपक्षी नेताओं पर लगातार दबाव बना रही है। सपा प्रमुख ने कहा कि पूरा देश जानता है कि एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के खुद के लोग कह रहे कि एजेंसियों का इस्तेमाल होने से सरकार का ही नुकसान होगा। यह केवल एक साथ नहीं बल्कि सभी विपक्षी नेताओं के साथ हो रहा है।  










संबंधित समाचार