Akhilesh Yadav: सहारनपुर में भाजपा पर बरसे अखिलेश यादव, जानिये क्या कहा अंबेडकर को लेकर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संसद सत्र के बीच बुधवार को सहारनपुर दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा को लिया आड़े हाथ लिया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2024, 8:11 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संसद सत्र के बीच बुधवार को सहारनपुर दौरे पर पहुंचे। वे लखनऊ से सीधे सरसवा एयरपोर्ट पहुंचे। मौका था, अंबाला रोड पर आयोजित एक शादी समारोह का। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, अखिलेश यादव वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए और वर वधु को आशीर्वाद दिया। अखिलेश यादव पूर्व विधायक विरेंद्र ठाकुर के निवास पर भी पहुंचे। अखिलेश यादव ने बाद में मीडियाकर्मियों से बात की और कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरा।

बाबा साहेब अंबेडकर पर अखिलेश यादव

बाबा साहेब अंबेडकर के बयान को लेकर गरमाई राजनीति के बीच अखिलेश यादव ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि हम आप सब भीमराव अंबेडकर जी का सम्मान करते है, उनका योगदान इस देश के संविधान को बनाने में रहा है। लेकिन ये वही लोग है, जो बाबा साहेब के संविधान को बदलना चाहते हैं।

सीएम योगी पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिये बिना कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी की भाषा सुनकर आपको भी गुस्सा आ जाएगा। सदन में उनकी भाषा लोकतांत्रकि नहीं है।

इससे पहले सहारनपुर दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की।