Delhi Election 2025: उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश यादव मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पार्टी उम्मीदवार अजीत प्रसाद के समर्थन में एक जनसभा करने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2025, 12:26 PM IST
google-preferred

अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पार्टी उम्मीदवार अजीत प्रसाद के समर्थन में एक जनसभा करने वाले हैं। 
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बताया, ''मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मिल्कीपुर पहुंचेंगे. वह किसान इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनका हेलीकॉप्टर मिल्कीपुर से गुजरेगा.'' इसके दोपहर 12:30 बजे उतरने की उम्मीद है।"
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल पहले ही बैठक स्थल पर पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा और प्रशासन पर अहम आरोप लगाए।

उपचुनाव 5 फरवरी को होना है और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी। समाजवादी पार्टी की सहयोगी कांग्रेस ने मिल्कीपुर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है और इसके बजाय उसने भाजपा को समर्थन देने का वादा किया है। सपा उम्मीदवार.
उपचुनाव के लिए सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है।
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने गुरुवार को पार्टी की जीत का भरोसा जताया। डिंपल यादव ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी बहुत अच्छी जीत हासिल करेगी और मिल्कीपुर से पूरे देश और प्रदेश में एक संदेश जाएगा।" . .
2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को झटका लगा क्योंकि भारत गठबंधन ने 43 सीटें जीतीं, जबकि सपा 37 सीटों पर आगे रही, जबकि एनडीए गठबंधन 80 सीटों में से 36 सीटों पर ही सिमट कर रह गया।
हालांकि, पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा उपचुनावों में भाजपा ने फिर से वापसी की, जहां उसने छह सीटें जीतीं और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (राजद) ने एक सीट जीती, जबकि समाजवादी पार्टी नौ सीटों में से केवल दो सीटें ही जीत सकी।