RIP Ratan Tata: रतन टाटा को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की श्रद्धांजलि, देखिये क्या कहा

अखिलेश यादव ने अपने पिता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए रतन टाटा को याद किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2024, 1:45 PM IST
google-preferred

इटावा: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि (Mulayam Singh Yadav Death Anniversary) पर गुरुवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत पूरा सैफई परिवार एकजुट हुआ, जहाँ उन्होंने मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप यादव, आदित्य यादव समेत परिवार के कई लोग शामिल रहे। इस दौरान अखिलेश यादव ने दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के मानद प्रमुख रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन पर शोक व्यक्त किया। 

अखिलेश यादव ने जताया दुख

अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आज हम लोग जब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को याद कर रहे हैं, वहीं दूसरी दुखद खबर भी मिली है कि रतन टाटा भी हमारे बीच नहीं रहे। एक ऐसे उद्योगपति, जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान दिया है। मेरी व्यक्तिगत तौर पर भी उनसे कई बार मुलाकात हुई। उनकी सोच यही रही कि कारोबार करते समय उसूलों के साथ कोई समझौता नहीं। उन्होंने गरीब तबके के लोगों के लिए बहुत काम किया।'

सोशल मीडिया पर शेयर की थी पोस्ट

इससे पहले अखिलेश यादव ने रतन टाटा के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जिन्होंने सिखाया कैसे उसूलों के साथ कारोबार किया जाता है, अपने लाभ को कल्याण के लिए लगाया जाता है, ऐसे महान रतन टाटा जी का जाना इतिहास के एक पन्ने का पलट जाना है। भावभीनी श्रद्धांजलि!"

महान व्यक्तित्व वाले थे रतन टाटा

बता दें कि रतन टाटा एक बड़े उद्योगपति होने के साथ-साथ समाजसेवी और परोपकारी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसे ऐतिहासिक काम किए। यही वजह है कि उनकी गिनती दुनिया के सबसे सम्मानित व्यक्तियों में की जाती है।  
 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/