तमिलनाडु दौरे पर अखिलेश यादव, कहा- बेहतरीन काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के कामकाज की सराहना की है। पूरी खबर डाइनामाइटन न्यूज़ पर
चेन्नई: मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन तमिलनाडु के विकास के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। यह बात बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही।
वे डीएमके नेता एम.के. स्टालिन के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर चेन्नई में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव का दावा- अगले साल मुख्यमंत्री का पद गंवा बैठेंगे योगी आदित्यनाथ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे चेन्नई pic.twitter.com/ovKVynUdRQ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) March 1, 2023
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चेन्नई के नंदनम वाईएमसीए ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डीएमके सरकार ने सत्ता संभालने के एक साल के भीतर लाखों लोगों को बिजली कनेक्शन मुहैया कराया है। उनका जीवन संघर्षों से भरा है और वे गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
NEET Suicide Case: नीट संबंधी आत्महत्या की घटना पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बड़ा बयान, छात्रों को दिया ये संदेश
इस समारोह में कई अन्य दलों के नेता भी चेन्नई पहुंचे। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला शामिल हैं।
इससे पहले चेन्नई एअरपोर्ट पहुंचने पर अखिलेश यादव का समाजवादी पार्टी की तमिलनाडु इकाई के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।