उन्नाव रेप पीड़िता परिवार से मिले अखिलेश यादव, हर संभव मदद का किया वादा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिले और हर संभव मदद का वादा भी किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
उन्नावः उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम एवम राष्ट्रीय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को रेप पीड़िता परिवार से मिलने गए थें। जहां उन्होनें पीड़िता के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का वादा किया। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस परिवार ने बहादुर बेटी को खोया है। उन्होनें कहा की सारी जानकारी होने के बाद भी पीड़िता की जान नहीं बचाई जा पाई।
यह भी पढ़ेंः उन्नाव दुष्कर्म पीडिता की सफदरजंग अस्पताल में मौत
अखिलेश यादव ने कहा की सरकार ने पीड़िता के परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है, उम्मीद है कि नौकरी जल्द मिले और योग्यता के अनुसार मिले। उन्होनें परिवार को भरोसा दिलाया कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए हम संघर्ष करेंगे। साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाने की बात कही है।
बता दें कि 5 दिसंबर को उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ पहले गैंगरेप के बाद उस युवती को जिंदा जला दिया गया था। कुछ समय अस्पताल में रहने के बाद उसकी मौत हो घई। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने जल्द से जल्द आरोपियों को सजा देने की मांग की है।