

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की कुर्सी गिराने की साजिश हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
करहल: उत्तर प्रदेश की करहल सीट पर कांटे की टक्कर चल रही है। यादव बनाम यादव से मुकाबला और रोचक हो गया है। आज शुक्रवार को करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप के समर्थन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने एक साथ मंच शेयर किया। पति-पत्नी को एक साथ चुनाव प्रचार करने और एक मंच पर देखने के लिये यहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी की हाई प्रोफाइल करहल विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को यहां अलग तरह का नजारा दिखा। करहल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने एक साथ मंच शेयर किया। पति-पत्नी को एक साथ चुनाव प्रचार करने और एक मंच पर देखने के लिये यहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
जानकारी के अनुसार करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के प्रचार के लिए पहुंचे अखिलेश यादव और डिंपल यादव के जनसभा का नजारा बदल दिया। सभी की नजरें मंचासीन अखिलेश और डिंपल पर आकर टिक कई। डिंपल यादव सपा प्रत्याशी तेज प्रताप के साथ बातचीत करती नजर आईं। जनसभा में उमड़ी भीड़ अखिलेश और डिंपल यादव के जयकारे लगाती रही।
मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले लोकसभा चुनाव में सपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिये जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भी लोकसभा का रिकार्ड दोहराया जायेगा और सपा सभी सीटें जीतेगी।
डिंपल यादव के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सीएम योगी का नाम लिये बिना चुटकी ली और कहा कि उप चुनाव के बाद वे योग ही करते नजर आएंगे।
अखिलेश यादव ने प्रयागराज के आंदोलन में जीत के लिये प्रदर्शनकारी छात्रों और युवाओं को उनकी जीत के लिये भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंततोगत्वा युवाओं के सामने सरकार को झुकना पड़ा।
करहल सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के सामने उनके और सैफई परिवार के ही रिश्तेदार अनुजेश यादव भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में खड़े हैं। हालांकि करहल भाजपा का गढ़ रहा है लेकिन अनुजेश के मैदान में उतरने से मुकाबले में ट्विस्ट आ गया है।