

उत्तर प्रदेश के आगरा में वायु सेना का एक विमान क्रेश हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में वायु सेना का एक विमान क्रेश हो गया। विमान के जमीन पर गिरते ही उसमें भीषण आघ लग गई।
जानकारी के मुताबिक विमान के उड़ान भरने के शीघ्र बाद ही इसमें आसमान में आग लग गई। विमान जलते हुए खेत में गिरा।
विमान के गिरने से के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हालांकि गनीमत रही कि वायु सेना के दोनों पायलटों ने किसी तरह विमान से कूदकर जान बचा ली।
इस हादसे में फिलहाला किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका।