Air Pollution In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है। इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2024, 4:42 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है। इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हल्के कोहरे के साथ आंशिक रूप से बादल छाये रहने का पूर्वानुमान जताया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मोस्ट वांटेड हिजबुल मुजाहिद्दीन का कुख्यात आतंकी गिरफ्तार 

आईएमडी के मुताबिक 31 जनवरी से एक फरवरी तक सामान्य रूप से आसमान में बादल छाये रह सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना है। इसके साथ ही 28 से 30 जनवरी तक शहर में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोहरे का कहर, तापमान भी गिरा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 324 दर्ज किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।