कर्ज के बोझ से दबी एयरइंडिया, 80 हजार करोड़ पर पहुँचा कर्ज
सरकारी सेवा कंपनी एयर इंडिया का कर्ज बढ़कर 80 हजार करोड़ रुपये पर पहुँच गया है और उसे रोजाना 22 से 25 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।
नई दिल्ली: सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया का कर्ज बढ़कर 80 हजार करोड़ रुपये पर पहुँच गया है और उसे रोजाना 22 से 25 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यहाँ संवाददाताओं को बताया कि एयर इंडिया पर कर्ज का बोझ इस हद तक पहुँच चुका है जहाँ ऋण प्रबंधन असंभव है और एयरलाइन के निजीकरण के अलावा कोई उपाय नहीं है।
यह भी पढ़ें |
2019: जेट एयरवेज हुई बंद, पटरी पर नहीं लौटी एयर इंडिया
यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ बिपिन रावत हुए रिटायर, कहा- हर कसौटी पर खरी उतरी है सेना
यह भी पढ़ें |
एयर इंडिया के विमान में बिच्छू ने महिला यात्री को काटा, जानें पूरा मामला
उन्होंने कहा कि अगले कुछ सप्ताह में कंपनी के निजीकरण के लिए निविदा जारी की जायेगी। हालाँकि, निजीकरण नहीं होने की स्थिति में छह महीने में कंपनी के बंद होने की मीडिया में आयी खबरों को वह टाल गये। (वार्ता)