11 मई से शुरू होने वाली गोरखपुर-मुंबई उड़ान में फंसा एयरफोर्स अथॉरिटी का पेंच

डीएन ब्यूरो

11 मई से स्‍पाइस जेट की दूसरी उड़ान शुरू होने वाली थी लेकिन अभी तक एयरफोर्स अथॉरिटी से मंजूरी न मिलने के कारण इस पर रोक लग गई है। बीते दिनों यात्रियों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए स्‍पाइसट जेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इस संबंध में प्रस्‍ताव भेजा था। जिसकी मंजूरी मिल जाने के बाद बुकिंग शुरू कर दी गई थी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गोरखपुर: स्‍पाइस जेट की ओर से गोरखपुर से मुंबई जाने वालों की बढ़ती संख्‍या को देखकर उड्डयन मंत्रालय से दूसरी उड़ान की सहमति प्राप्‍त कर ली थी। अब इस पर अस्‍थाई रोक लगती नजर आ रही है दसअसल एयरफोर्स अथॉरिटी ने उड़ान को मंजूरी नहीं दी है। जिसके कारण दूसरी फ्लाइट की बुकिंग पर रोक लगा गई है।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 19 जुलाई से शुरू होगी उड़ान

11 मई से स्‍पाइस जेट शुरू होने वाली मुंबई की दूसरी फ्लाइट के लिए एयरफोर्स ने अभी तक मंजूरी नहीं दी है। बीते दिनों कंपनी की ओर से उड्डयन मंत्रालय को बढ़ती यात्रियों की संख्‍या के मद्देनजर एक प्रस्‍ताव भेजा गया था। मंत्रालय ने उड़ान की मंजूरी दे दी थी। मंजूरी मिलते ही टिकट बुकिंग शुरू हो गई थी। अब बुकिंग पर रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से हैदराबाद व कोलकाता की विमान सेवा आज से शुरू.. ये है शेड्यूल

ज्ञात हो कि जेट एयरवेज के बंद हो जाने से मुंबई में स्‍लॉट खाली हो जाने से स्‍पाइस जेट ने 11 मई से मुंबई की दूसरी फ्लाइट शुरू की थी। स्‍पाइस जेट की ओर से बुकिंग शुरू किए जाने पर कई यात्रियों ने बुकिंग भी कर ली थी। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए फ्लाइट के टिकटों की बुकिंग शुरू, जाने क्या है शुरुआती किराया

सूत्रों के अनुसार एयरफोर्स अथॉरिटी की ओर से उड़ान के समय को लेकर पेंच फंसा हुआ है। जल्‍द ही मामले को सुलझा लिए जाने की उम्‍मीद जताई जा रही है। हालांकि अभी स्‍पाइस जेट की मुंबई की रोजाना एक उड़ान गोरखपुर से 3.05 बजे जाती है।

यह भी पढ़ें: कई यूरोपीय देशों के बाद भारत ने भी बोइंग 737 मैक्स 8 एयरक्राफ्ट पर लगाई रोक

बुकिंग शुरू होने के बाद लगा झटका

स्‍पाइस जेट की मुंबई जाने वाली दूसरी उड़ान में अब महज तीन दिन बचे हैं। एयरफोर्स से मंजूरी न मिल पान के कारण अब मामला फंसता नजर आ रहा है। एयरफोर्स से मंजूरी न मिलने के कारण फिलहाल स्‍पाइस जेट ने बुकिंग को रोक दिया है। साथ ही माना जा रहा है कि अब तक जो बुकिंग हो चुकी है उनके लिए कंपनी की ओर से कोई वैकल्पिक व्‍यवस्‍था की जाएगी।










संबंधित समाचार