

यूपी के गोरखपुर से हैदराबाद और कोलकाता जाने वाले लोगों के लिये खुशखबरी है। गोरखपुर से कोलकाता और हैदराबाद के लिए हवाई सेवा आज से शुरू हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा शेड्यूल
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से हैदराबाद और कोलकाता जाने वाले लोगों के लिये खुशखबरी है। गोरखपुर से कोलकाता और हैदराबाद के लिए हवाई सेवा आज से शुरू हो गई है। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि हैदराबाद और कोलकाता के लिए हवाई सेवा शुरू होने से लोग काफी उत्साहित हैं।
30 अप्रैल की सुबह 9.55 बजे इंडिगो का बोइंग विमान हैदराबाद से उड़ान भरेगा। दोपहर 12.05 बजे यात्रियों को लेकर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। दोपहर 12.35 बजे गोरखपुर से यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिए रवाना होगा। दोपहर 2.10 बजे विमान कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगा। दोपहर 2.40 बजे वहां से यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए रवाना होगा। शाम 4 बजे बोइंग विमान गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। आधे घंटे बाद यात्रियों को लेकर हैदराबाद रवाना हो जाएगा। कोलकाता से वही विमान गोरखपुर आएगा और यहां से हैदराबाद जाएगा।
No related posts found.