अफगानिस्तान में हवाई हमला, नौ आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत जाबुल में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) नीत बल के हवाई हमलों में नौ आतंकवादी ढेर हो गये।

Updated : 24 September 2019, 4:03 PM IST
google-preferred

काबुल (शिन्हुआ): अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत जाबुल में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) नीत बल के हवाई हमलों में नौ आतंकवादी ढेर हो गये। अफगानी सेना के अधिकारी एस्सा मोहम्मद ने बताया कि नाटो नीत बल ने सोमवार को जाबुल की राजधानी कलात के बाहरी हिस्से ओमकई तथा शिनकी जिले के सेयोरी गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर हवाई हमले किये। सेना की इस कार्रवाई में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: ह्यूस्टन के बाद न्यूयॉर्क पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को करेंगे संबोधित

अफगानी सुरक्षा बलों ने 28 सितम्बर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। (वार्ता)

Published : 
  • 24 September 2019, 4:03 PM IST