एयरलाइंस का ऑफर, 99 रूपये में करें हवाई यात्रा

अगर आप हवाई यात्रा करना चाह रहे हैं तो एयर टिकट बुकिंग के लिये यह समय आपके लिये काफी किफायती हो सकता है। एयर एशिया कम्पनी ने अपने यात्रियों के लिये एक आकर्षक ऑफर पेश किया है..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 November 2017, 4:01 PM IST
google-preferred

मुंबई: अगर आप हवाई जहाज में सफर करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है।  मलेशिया की कंपनी एयर एशिया ने एक बडा ऑफर देने का ऐलान किया है। एयर एशिया ने घरेलू उड़ानों के लिए महज 99 रुपये के बेस फेयर और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 444 रुपये बेस फेयर पर टिकट ऑफर किया है।

कंपनी ने बयान जारी कर कहा इन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इसके लिये बुकिंग 13 नवंबर से 19 नवंबर तक चलेगी। इस ऑफर के तहत यात्री मई 2018 से जनवरी 2019 के बीच यात्रा कर सकते हैं।

एयर एशिया इंडिया के मुताबिक 99 रुपए का बेस फेयर रखा जाना प्रमोशन का हिस्सा है। इससे उन लोगों को फायदा होगा जो मई 2018 के बाद सफर करने की योजना बना रहे हैं। एयर एशिया इंडिया टाटा संस और एयर एशिया का ज्वाइंट वेंचर है। जिसमें टाटा का हिस्सा 51 और एयर एशिया का हिस्सा 49 फीसदी है।
 

No related posts found.