फतेहपुर में कृषि निवेश मेला का आयोजन, किसानों को दी जानकारी

यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार को देवमई विकास खंड परिसर में कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 August 2024, 3:34 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जनपद में कृषक जागरूकता कार्यक्रम (Farmer Awareness Program) योजनांतर्गत शुक्रवार को देवमई विकास खंड परिसर में कृषि निवेश मेला (Agricultural-investment Fair) का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण के उद्देश्य के मद्देनजर किया गया। कृषि विभाग,उद्यान विभाग,पशुपालन विभाग ने अपने -अपने स्टाल लगाकर किसानों (Farmer) को योजनाओं की जानकारी (Information) दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने मेले का शुभारंभ किया।

रसायन मुक्त खेती पर जोर दिया
जहानाबाद विधायक ने कहा कि आज जो सरकार योजनाएं चला रही उससे किसान की आय में वृद्धि हो रही है। अब तकनीकी का सहारा लेकर किसान खेती में सुधार कर सकता है। उन्होंने रसायन मुक्त खेती पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि जहरमुक्त खेती किसान भाईयो अपनाईये तभी स्वस्थ्य रहेंगे। उन्होंने जहरमुक्त खेती के लिए शपथ दिलाई।अध्यक्षता विषय वस्तु विशेषज्ञ रंजीत कनौजिया व सफल संचालन आलोक गौड़ ने किया।

कीटनाशक रसायनों के प्रयोग से गंभीर परिणाम
पादप रोग वैज्ञानिक ओपी वर्मा ने कहा कि कीटनाशक रसायनों ने हमारी मिट्टी, हवा और संपूर्ण पर्यावरण को प्रदूषित कर दिया है। सबसे गंभीर प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर हुए हैं। कैंसर,किडनी, हृदयघात, लीवर,आंखों और मस्तिष्क संबंधी विकार इन्हीं कारण से हो रहे हैं।  

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजाभान सिंह परिहार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अतर सिंह, प्रगतिशील कृषक वीरेंद्र यादव, रमाकांत तिवारी, संगम सिंह तोमर, उद्यान निरीक्षक मयंक राज, एसएमएस प्रवीण सिंह, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र उत्तम, पुष्पेंद्र सिंह, देवेश चंद्र,विमल कुमार, सचिन माथुर, राजबहादुर उत्तम, सत्येंद्र बहादुर, आशीष पटेल, विपिन, अरविंद पांडेय आदि मौजूद रहे।