अग्निवीर भर्ती 2025: आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 25 अप्रैल तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक युवा 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 2:23 PM IST
google-preferred

अल्मोड़ा: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक युवा 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई थी। तिथि बढ़ने से उम्मीद जताई जा रही है कि अधिक संख्या में युवा भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कर्नल महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हुई थी। बढ़ाई गई तिथि का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को इस सुनहरे अवसर का लाभ देना है।

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और महिला सैनिक पुलिस के पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

कर्नल कुमार ने यह भी बताया कि इस बार दो पदों के लिए एक साथ आवेदन करने की सुविधा दी गई है। साथ ही, वेबसाइट पर जाकर कंप्यूटर आधारित परीक्षा का अभ्यास भी किया जा सकता है, जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा के स्वरूप को समझने में मदद मिलेगी।

अभ्यर्थी आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिए कार्य दिवसों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा वे 05962-297192 और 05962-298449 नंबरों पर कॉल कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 25 अप्रैल 2025

आधिकारिक वेबसाइट:

www.joinindianarmy.nic.in

संपर्क सूत्र:

सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा – 05962-297192, 05962-2