Agnipath Scheme Protest in UP: जानिये अग्निपथ योजना के खिलाफ आज यूपी में कहां-कहां हुआ प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में बवाल जारी है। शनिवार को भी यूपी-बिहार में कई स्थानों पर प्रदर्शन हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रदर्शन की आग में जलती ट्रेन (फाइल फोटो)
प्रदर्शन की आग में जलती ट्रेन (फाइल फोटो)


लखनऊ: केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का विरोध शनिवार को भी जारी रहा। युवा और छात्र इस योजना के खिलाफ देश भर के कई हिस्सों में धरना-प्रदर्शन, आगजनी और नारेबाजी कर रहे हैं। शनिवार को यूपी और बिहार के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुआ। हालांकि, शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को आगजना, तोड़फोड़ और हिंसक प्रदर्शन की घटनाओं में कमी दर्ज की गई।

अग्निपथ योजना के खिलाफ शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सबसे पहले इसका असर दिखना शुरू हो गया है। यहां अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए पडरौना रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से आने वाली गोमतीनगर छपरा एक्सप्रेस को रोक दिया गया है। 

यूपी के ही अलीगढ़, बुलंदशहर में पुलिस ने उग्र प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। बुलंदशहर के अलग-अलग इलाकों में आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रशासन ने समझाने का भी प्रयास किया। सुबह बुलंदशहर जिलाधिकारी और एसएसपी ने खुद बातचीत की।

अग्निपथ योजना के खिलाफ यूपी के जालौन में भी युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और वर्दी दो या अर्थी दो के नारे लगाए। उरई रेलवे स्टेशन के पास गांधी मैदान में जुटे युवाओं ने कहा कि सरकार ने उनके सपने को चकनाचूर कर दिया।

नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम लगाने वालों के खिलाफ नोएडा पुलिस कार्रवाई की है। पुलिस ने 75 नामजद और 150 अज्ञान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। साथ ही पुलिस ने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। आगरा, लखनऊ, मथुरा में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध देखा गया।










संबंधित समाचार