Agnipath Scheme Protest: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आंदोलनरत युवाओं के नाम जारी किये ये संदेश, जानिये क्या लिखा

अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में चल रहे आंदोलन के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के युवाओं के नाम एक संदेश जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 June 2022, 4:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में छात्र और युवा पिछले तीन-चार दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में चल रहे आंदोलन के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के युवाओं के नाम एक संदेश जारी किया है। सोनिया गांधी की ओर यह संदेश से कांग्रेस महासचिव श्री जयराम रमेश ने जारी किया, जिसमें “नई आर्मी भर्ती योजना” को पूरी तरह से दिशाहीन बताया गया है। युवाओं से इस संदेश में शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करने की अपील की गई है।

सोनिया गांधी ने इस सदेश में लिखा “आप भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का महत्वपूर्ण कार्य करने की अभिलाषा रखते हैं। सेना में लाखों ख़ाली पद होने के बावजूद पिछले 3 साल से भर्ती न होने का दर्द मैं समझ सकती हूँ। एयरफोर्स में भर्ती की परीक्षा देकर रिज़ल्ट व नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे युवाओं के साथ भी मेरी पूरी सहानुभूति है”। 

सोनिया गांधी ने कहा  “मुझे दुःख है कि सरकार ने आपकी आवाज़ को दरकिनार करते हुए “नई आर्मी भर्ती योजना” की घोषणा की, जोकि पूरी तरह से दिशाहीन है। आपके साथ-साथ कई पूर्व सैनिक व रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस योजना पर सवाल उठाए हैं”। 

इस संदेश में कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ पूरी मज़बूती से खड़ी है और इस योजना को वापस करवाने के लिए संघर्ष करने व आपके हितों की रक्षा करने का वादा करती है। हम एक सच्चे देशभक्त की तरह सत्य, अहिंसा, संयम व शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आपकी आवाज़ उठाएँगे। 

सोनिया गांधी ने अपने संदेश के अंत में लिखा “मैं आपसे भी अनुरोध करती हूँ कि अपनी जायज़ माँगों के लिए शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करें। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ है”।

Published : 
  • 18 June 2022, 4:40 PM IST