

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पारित होने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र गुरुवार को दूसरे जुमे की नमाज कड़ी निगरानी और शांति पूर्ण माहौल में अदा की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पारित होने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र गुरुवार को खागा में दूसरे जुमे की नमाज कड़ी निगरानी और शांति पूर्ण माहौल में अदा की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खागा के पुराना बस स्टॉप स्थित नूरी मस्जिद में दोपहर की नमाज को देखते हुए उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार, क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय, खागा कोतवाली निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा एवं उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश पाठक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
प्रशासन द्वारा मस्जिद परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। ड्रोन से निगरानी और गश्त के साथ-साथ हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी गई।
नमाज पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई, जिससे प्रशासन और स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली।
पुलिस और प्रशासन ने सभी समुदायों से सहयोग करने की अपील की और कहा कि शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सक्रियता और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के प्रयासों की सराहना की।