Uttarakhand News: निर्वाणी अखाड़े की जमात ने छावनी में किया प्रवेश, संतों का ढोल-नगाड़ों से किया गया स्वागत
प्रयागराज कुंभ सम्पन्न कर काशी पहुंची श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की जमात ने वापस लौटकर आज छावनी में प्रवेश किया। पढ़िेए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: प्रयागराज कुंभ मेले के समापन के बाद काशी पहुंचे श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के जत्थे ने मंगलवार छावनी में प्रवेश कर घर वापसी की शुरुआत की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अवसर पर अखाड़े के संतों का भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर संतों का स्वागत किया गया और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि के बीच सभी संत छावनी की ओर रवाना हुए।
पूजा-अर्चना कर किया था प्रयागराज का रुख
प्रयागराज कुंभ मेला शुरू होने से पहले अखाड़े के साधु-संतों ने विधिवत पूजा-अर्चना की थी और फिर प्रयागराज की ओर कूच किया था।
यह भी पढ़ें |
देहरादून में भीषण सड़क हादसा: 2 अग्निवीरों समेत 3 युवकों की मौत
कुंभ मेला खत्म होने के बाद अखाड़े के साधु-संतों ने काशी पहुंचकर वहां भगवान विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद उन्होंने काशी की पंचकोसी परिक्रमा की जो पांच दिनों तक चली थी।
महादेव की पूजा-अर्चना के बाद काफिला छावनी के लिए रवाना हुआ
कल देर रात जमात के संत श्री महंत श्री दक्षेश्वर महादेव के प्रांगण में पहुंचे, जहां आज सुबह उन्होंने भगवान श्री दक्षेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर जनकल्याण के लिए अभिषेक किया।
इसके बाद संतों का काफिला संन्यास मार्ग से होते हुए छावनी के लिए रवाना हुआ। रास्ते में जगह-जगह शहरवासियों ने संतों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें |
Dehradun News: Holi पर रेस्टोरेंट तोड़ फोड़ और आगजनी, अब हो गया ये Police Action
अवसर पर मौजूद रहे प्रमुख संत-महंत
इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज, सचिव श्रीमहंत कृष्ण गिरि महाराज, श्रीमहंत रमेश गिरि, श्रीमहंत प्रेमपुरी, श्रीमहंत बंशीपुर, श्रीमहंत विश्वनाथ गिरि, महंत सुभाष पुरी, दिगंबर रवि गिरि, दिगंबर सूर्य मोहन गिरि, दिगंबर ज्ञान भारती और दिगंबर कृष्णपुरी महाराज समेत कई प्रमुख संत-महंत मौजूद रहे।