हैदराबाद में एनकाउंटर के बाद त्योहार के जैसा मनाया जा रहा आज का दिन, लोगों में खुशी की लहर
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। इसके बाद से हर जगह पुलिस की प्रशंसा की जा रही है, लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इस दौरान लोगों ने पटाखे फोड़ कर पुलिस को बधाई दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
हैदराबादः 27 नवंबर को आरोपियों ने महिला डॉक्टर के साथ रेप किया था और बाद में जिंदा जला दिया गया था। शुक्रवार सुबह हैदराबाद के एनएच 44 पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपियों को ढेर किया गया। पुलिस के इस कदम के बाद से लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः तेलंगाना दुष्कर्म मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया
यह भी पढ़ें |
हैदराबाद गैंगरेप के दरिंदों का The End
हैदराबाद में लोग एनकाउंटर को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। कई महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी भी बांधी। जिस जगह पर एनकाउंटर हुआ था, वहां पर लोगों ने जाना शुरु कर दिया है। इतना ही नहीं लोग पुलिसवालों को कंधे पर उठाकर जश्न मना रहे हैं। स्थानीय लोगों ने हैदराबाद पुलिसकर्मियों का स्वागत फूल बरसाकर किया और खुशी में पटाखे भी फोड़े।
यह भी पढ़ें |
हैदराबाद रेप केस: आरोपियों के एनकाउंटर पर महिला डॉक्टर के पिता बोले- अब मेरी बेटी की...
हैदराबाद में एनकाउंटर की खबर आग लगने की तरह फैली और सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंचने लगे हैं। स्थानीय लोग लगातार हैदराबाद पुलिस के समर्थन में नारे लगा रहे हैं, लोग ‘हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। इस एनकाउंटर के बाद महिला डॉक्टर के पिता ने कहा कि आज उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी। वहीं उनकी बहन ने भी कहा कि आज इंसाफ हुआ है।