Fatehpur: छात्रा की मौत के बाद हजारों की भीड़ ने निकाला कैंडल मार्च, न्याय की मांग की

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर में अस्पताल में इलाजरत एक छात्रा की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतका से छेड़खानी हुई थी। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डायनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट।

कैंडल मार्च निकालकर की न्याय देने की मांग
कैंडल मार्च निकालकर की न्याय देने की मांग


फतेहपुर: जिले के खागा कस्बा स्थित एक इंटर कॉलेज में विगत 25 सितंबर की सुबह इंटर की छात्रा ने बस चालक द्वारा छेड़खानी और प्रधानाचार्य से शिकायत करने पर प्रधानाचार्य की पिटाई से आहत होकर कॉलेज की दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया। छात्रा का उपचार कानपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। बीती शाम 6 बजे शव जब घर पहुंचा तो छात्रा को न्याय दिलाने के लिए कस्बे के लोग इकट्ठे हुए। सभी ने कैंडल मार्च निकाला और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: डॉक्टरों का कोलकाता रेप कांड के खिलाफ कैंडल मार्च, हड़ताल की दी चेतावनी

प्रधानाचार्य को नहीं पकड़ा गया
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक छात्रा को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने कहा कि बस ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन स्कूल के प्रधानाचार्य को जिले से भगा दिया। कैंडल मार्च में शामिल जय नारायण मौर्या ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया, लेकिन आरोपी प्रधानाचार्य जिसने शिकायत के बाद बस चालक का पक्ष लेते हुए बेटी के साथ मारपीट किया, उसको बचाने का काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक बस चालक कई बार इस तरह की हरकत कर चुका था।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या










संबंधित समाचार