बजट के बाद शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, आखिर क्यों? जानें यहां…

शेयर बाजार बजट 2020 से हताश नजर आ रहा है। बजट पेश के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। निवेशकों के करोड़ों रुपए डूब गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 1 February 2020, 4:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः देश का आम बजट पेश हो चुका है। इस बजट से निवेशकों में कुछ खास उत्‍साह नहीं दिखा। इस वजह से बिकवाली बढ़ गई और कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स में काफी गिरावट आई है।

यह भी पढ़ेंः Budget 2020- जानिए गांव, गरीब और किसान के लिए इस बजट में क्या रहा खास

शनिवार को पेश 2020-21 के आम बजट में शेयर बाजारों को लिए कोई खास प्रावधान नहीं होने से कोहराम मच गया है। सेंसेक्‍स 1000 अंक से अधिक लुढ़क गया है। इसके साथ ही यह 40 हजार अंक के स्‍तर के नीचे आ गया है। वहीं निफ्टी का भी हाल कुछ ऐसा ही है। निफ्टी ने भी 350 अंक से अधिक की गिरावट देखी और यह 11 हजार 650 अंक के स्‍तर पर आ गया।

यह भी पढ़ेंः Budget 2020- नए इनकम टैक्स स्लैब का हुआ ऐलान, टैक्सपेयर्स को मिली बड़ी राहत, लेकिन शर्तें लागू...

निर्मला सीतारमण(फाइल फोटो)

बता दें कि कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स पिछले साल के 40,723.49 अंक की तुलना में 40,753.18 अंक पर मजबूत खुला और 40,905.78 अंक तक चढ़ गया था। बजट पेश होने के बाद बिकवाली के दबाव में आ गया और करीब एक हजार अंक लुढ़कर नीचे में 39,930.46 अंक तक उतर गया। सेंसेक्स वर्तमान में 408 अंक नीचे 40,315.90 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Published : 
  • 1 February 2020, 4:21 PM IST