महाराष्ट्र के बाद गोवा में भी सियासी संकट की अटकलें तेज, कांग्रेस के विधायक भाजपा में हो सकते हैं शामिल, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के सियासी संकट के बाद गोवा से भी राजनीतिक खींचतान की खबरें सामने आ रही है। गोवा के 10 कांग्रेसी विधायक जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोवा विधानसभा स्पीकर ने डिप्टी स्पीकर के चुनाव की अधिसूचना कैंसल की
गोवा विधानसभा स्पीकर ने डिप्टी स्पीकर के चुनाव की अधिसूचना कैंसल की


नई दिल्ली: महाराष्ट्र के बाद गोवा से भी सियासी संकट और राजनीतिक खींचतान की खबरें सामने आ रही है। इस बात की अटकलें जोर पकड़ रही है कि अब कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि गोवा के प्रमुख कांग्रेसी नेताओं ने इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। इन सियासी अटकों के बीच गोवा विधानसभा स्पीकर ने डिप्टी स्पीकर के चुनाव की अधिसूचना को रद्द कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक गोवा में कांग्रेस पार्टी के 6 से 10 विधायक जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। खबरों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और माइकल लोबो ने ही बागी तेवर दिखाए हैं और उनके समर्थन में कई कांग्रेस विधायक हैं। 

हालांकि दिगंबर कामत और माइकल लोबो दोनों ही नेता इन खबरों को सिर्फ अटकलें बता रहे हैं। वर्तमान में कांग्रेस के गोवा विधानसभा में 11 विधायक हैं.।अगर 10 विधायक पार्टी का साथ छोड़ देते हैं, उस स्थिति में कांग्रेस के पास सिर्फ एक विधायक रह जाएगा।










संबंधित समाचार