पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में भारी हिंसा के बाद भाजपा ने बनाया ये नया प्लान, प्रभावित क्षेत्रों का भी होगा दौरा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा की ओर से गठित चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल बुधवार को पश्चिम बंगाल पहुंचा। यह दल चुनावी हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा तथा जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए पीड़ितों से बातचीत करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा की ओर से गठित चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल बुधवार को पश्चिम बंगाल पहुंचा। यह दल चुनावी हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा तथा जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए पीड़ितों से बातचीत करेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले चार सदस्यीय दल की योजना उत्तर तथा दक्षिण बंगाल के जिलों का दौरा करने की है।
प्रसाद ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा और हत्याओं को बर्दाशत नहीं किया जा सकता। कई लोगों की हत्या कर दी गई। इन चुनाव में कई लोगों की जान क्यों गई? हम उत्तर और दक्षिण बंगाल के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। इसके बाद हम हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेंगे।’’
यह भी पढ़ें |
मुकुल रॉय का बड़ा बयान , भाजपा के साथ रहना चाहता हूं, जानिये पूरा मामला
प्रसाद के अलावा इस दल में सत्यपाल सिंह, राजदीप रॉय और रेखा वर्मा शामिल हैं। प्रसाद सहित सभी सदस्य लोकसभा के सदस्य हैं।
पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को हुए पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी। राज्य में आठ जून को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से हुई हिंसा में कम से कम 33 लोगों की जान जा चुकी है।
राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने तथ्यान्वेषी दल का मखौल उड़ाते हुए कहा कि यह पार्टी की शर्मनाक हार से ध्यान हटाने का तरीका है।
यह भी पढ़ें |
ममता का भाजपा पर निशाना, कहा पृथक बजट की प्रथा रोककर रेलवे को बर्बाद किया
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘उन्हें तथ्यान्वेषी दल को मणिपुर भेजना चाहिए, जहां पिछले दो महीने से हिंसा भड़की है। भाजपा के तथ्यान्वेषी दल के पश्चिम बंगाल आने का मकसद उसकी संगठनात्मक विफलताओं से ध्यान हटाना है।’’
तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार पंचायत चुनाव में भारी जीत की ओर बढ़ रही है।।अभी तक आए परिणामों में उसने अजेय बढ़त हासिल कर ली है।