खेतों के जलने के बाद अब जंगल तक पहुंची आग, जंगली जानवरों का जीवन खतरे में

नौतनवां क्षेत्र के जंगल में आग लगने से पौधे समेत जंगली जानवरों की जान आफत में पड़ गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2025, 7:28 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग लक्ष्मीपुर रेंज के जंगलों में धधकती आग ऊंची उठती लपटें आसमान में छाए काले धुएं आंखों में जलन पैदा कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर रेंज में गुबार दिखाई दे रहा है आग से जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। आग से एक तरफ कीमती पेड़-पौधे नष्ट हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आग की लपटों और धुएं से जंगली जानवर बेहाल हैं।

लक्ष्मीपुर जंगल पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर जल रहा है। भयंकर गर्मी से तबाह जंगली जानवरों की मुश्किलें आग की लपटों ने और बढ़ा दी है। जंगल की आग से निकल रहे धुएं से भी जंगली जानवर परेशान हैं।

आग से जंगल में रहने वाले जंगली जानवर और पक्षियों का भविष्य खतरे में हैं.वे सभी रहवासी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे उनके इंसानों के हाथों शिकार होने का खतरा भी बना हुआ है।

हर साल गर्मियों के दौरान जंगल में लगातार आग की घटनाएं बढ़ जाती है. इसकी वजह से जहां एक ओर जंगल के पेड़-पौधे जलकर नष्ट होते हैं वहीं जंगल की आग का पशु-पक्षियों पर भी खासा असर देखने को मिलता है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर सर्विस महराजगंज द्वारा ग्रामीणों के सहयोग उपलब्ध स्थानीय संसाधनों से आग को पूर्णतया बुझा दिया गया है।

Published :