दिल्ली-NCR में आवारा जानवरों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कहा- कुत्तों से छोटे बच्चे को सबसे ज्यादा खतरा
दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। अदालत ने दिल्ली सरकार, एमसीडी और एनएमडीसी को आवारा कुत्तों को पकड़ने, स्टरलाइज करने और आश्रय गृह में रखने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने चेतावनी दी है कि इस काम में अवरोध पैदा करने वालों पर कार्रवाई की जाए। सुप्रीम कोर्ट ने यह कदम रेबीज संक्रमण और बच्चों पर हमले की घटनाओं को देखते हुए उठाया है।