भारतीय टीम का मुख्य कोच बनते ही गौतम हुए गंभीर, बोर्ड ने ठुकरा दी बड़ी मांग
भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के बाद बोर्ड ने गौतम गंभीर की एक बड़ी मांग को ठुकरा दिया है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने के बाद गौतम गंभीर को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक, गंभीर ने फील्डिंग कोच के लिये जोंटी रोड्स का नाम प्रस्तावित किया था, जिसे बोर्ड ने स्वीकार नहीं किया है। बीसीसीआई का कहना है कि सहायक स्टाफ भारतीय ही होना चाहिए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रोड्स और गंभीर इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाएंट्स के साथ काम कर चुके हैं। बीसीसीआई किसी भी भारतीय को ही सहायक स्टाफ रखना चाहता है। बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही सहायक स्टाफ की सेवा भी समाप्त हो गयी है।
सुत्रों के मुताबिक गंभीर ने गेंदबाजी कोच के लिए विनय कुमार के नाम की सिफारिश की थी, लेकिन बीसीसीआई ने इसका समर्थन नहीं किया है। गंभीर के प्रस्ताव ठुकराए जाने की खबरों के बीच अब देखना होगा कि सहायक स्टाफ को लेकर बीसीसीआई अंतिम फैसला क्या लेगा। सहायक स्टाफ की दौड़ में कई पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन अब तक आधिकारिक रूप से कोई भी नाम सामने नहीं आया है। वहीं बता दें कि गंभीर इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से भारतीय टीम से जुड़ेंगे।