बांग्लादेश दौरे के बाद ताजा हालात पर आज संसदीय समिति को रिपोर्ट देंगे विदेश सचिव विक्रम मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी बुधवार को बांग्लादेश के ताजा हालात पर संसदीय पैनल को जानकारी देंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 December 2024, 11:39 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नई दिल्ली: बांग्लादेश के दौरे से लौटेने के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी पड़ोसी देश में उभरती स्थिति पर आज संसदीय पैनल को जानकारी देंगे।

इस ब्रीफिंग में बांग्लादेश में प्रमुख राजनीतिक और सुरक्षा घटनाक्रमों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जो मौजूदा हालात के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। मिसरी देश में बढ़ती घटनाओं के जवाब में बांग्लादेश गए थे।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेशी पीएम मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की (फाइल फोटो)

शशि थरूर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसका मुख्य एजेंडा "भारत-बांग्लादेश संबंध" हैं। चर्चा में मौजूदा घटनाक्रमों और दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय स्थिरता और द्विपक्षीय संबंधों पर उनके प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है।

खालिदा जिया के समर्थक विरोध प्रदर्शन के दौरान नारे लगाते हुए (फाइल फोटो)

विदेश सचिव ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ अल्पसंख्यक हिंदूओं के मुद्दों को उठाया और कहा, "मैंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा को जाहिर की है। साथ ही हमने हाल के कुछ घटनाक्रमों और मुद्दों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त मैंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से भी वहां के अधिकारियों को अवगत कराया। हमने सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनयिक संपत्तियों पर हमलों की कुछ खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की," विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा।

Published : 
  • 11 December 2024, 11:39 AM IST

Advertisement
Advertisement