बहराइच के बाद कुशीनगर में बवाल, अपमानजनक पोस्ट के बाद भड़के लोग

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भगवान राम के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट के बाद लोगों ने गांधी चौक पर प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुशीनगर में हंगामा
कुशीनगर में हंगामा


कुशीनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहराइच (Bharaich) में हुए बवाल के बाद अब कुशीनगर (Kushinagar) में भगवान राम के खिलाफ सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अपमानजनक पोस्ट (Post) को लेकर सोमवार रात लोगों ने हंगामा (Ruckus) किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस (Police) ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मामला एक युवक द्वारा फेसबुक पर भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है।

पोस्ट के बाद बरपा हंगामा 

यह भी पढ़ें | सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

इस पोस्ट के सामने आने के बाद विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बाजार स्थित गांधी चौक पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए। वे 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे थे और आरोपियों की गिरफ्तारी पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

आरोपी फरार, पिता गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाला युवक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देने पर भीड़ शांत हुई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: कुशीनगर में ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज पढने के मामले ने पकड़ा तूल, वायरल वीडियो पर बवाल

क्या था पूरा मामला?

तमकुहीराज के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कालरा ने बताया, 'एक व्यक्ति द्वारा प्रभु राम के संबंध में अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।










संबंधित समाचार